नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार महसूस किये जा रहे भूकंप के झटको के बीच अब पश्चिम बंगाल के दो इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3 से 4 के बीच थी।
एक जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे पश्चिम बंगाल के बहरामपुर के दक्षिणपूर्व में 30 किलोमीटर दूर 3.8 रिएक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटकेवहीं इससे पहले सुबह 7.54 पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 4.1 की तीव्रता से झटके महसूस किए गए। दोनों ही घटनाओं में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घंटों तक लोगों में अफरा-तफरी रही। गौरतलब है पिछले महीने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए थे।