जम्मू, 07 जून, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी कर तीन आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
एक जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि रेबन गांव में कई आतंकवादी छिपे हैं। वहीँ सुरक्षाबलों और पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की। जिसके बाद आतंकियों की ओर से जारी फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं। वहीँ मारे गए आंतकियों की पहचान की जा रही है। फ़िलहाल इलाके में मोबाइल इंटरनेंट बंद कर दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!