आजमगढ़, 27 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में आतंक का पर्याय बना तीन लाख रुपए का इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे ढेर हो गया। जिसमे दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी। सूर्यांश एक वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेर लिया। घेराबंदी के दौरान ही सूर्यांश ने पुलिस पार्टी पर क्रास फायरिंग शुरू की। फायरिंग में एसओजी का एसआई श्रीप्रकाश शुक्ला, कांस्टेबल प्रदीप पांडेय घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि सूर्यांश पर हाल ही में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव राम जयते की नृशंस हत्या के साथ 12 मुकदमे दर्ज हैं।
No comments found. Be a first comment here!