नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई)
1. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने रेलवे को 4 विकेट से हराया, अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने इरफ़ान पठान की शानदार गेंदबाज़ी (5/13) की बदौलत असम को 49 रन से हराया। जबकि पंजाब ने मंदीप सिंह (76) की बदौलत राजस्थान को ४ विकेट से हराया।
2. घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में कल पहले दिन दो हैट्रिक ली गई, यूपी के पीयूष चावला ने हैट्रिक (4/28) लेते हुए महाराष्ट्र को 7 विकेट से हराया, वंही ईश्वर पाण्डेय की हैट्रिक (4/20) की बदौलत मध्य प्रदेश ने आंध्र को 5 विकेट से हराया।
3. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 317/5 रन बनाये, इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (74), हेल्स (60) और रुट ने (50) रन बनाये।
4. प्रीमियर बैडमिंटन लीग में कल खेले गए मुकाबले में अवध वारियर्स की टीम बिना साइना नेहवाल के मुंबई रॉकेट्स से 1-2 से हार गई।