श्रीनगर, 15 जुलाई, (वीएनआई)। जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार गिरने के बाद लगातार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी पीडीपी विधायकों के टूटने की खबरे चर्चा में हैं। अब इन खबरों पर खुद पीडीपी एक विधायक अब्दुल मजीद पद्देर ने पुष्टि कर दी है।
पीडीपी विधायक अब्दुल मजीद पद्देर ने बीते शनिवार को कहा है कि इस बात की संभावना है कि प्रदेश में भाजपा के समर्थन से नई सरकार बन सकती है। उन्होंने कहा कि 28 में से 18 पीडीपी विधायक भाजपा के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं और इन लोगों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वह इसके लिए भाजपा के पास जा सकते हैं। पद्देर ने कहा कि जब हमारे नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं तो आखिर हम क्यों भाजपा के साथ हाथ नहीं मिला सकते हैं, हम क्यों सरकार नहीं बना सकते हैं। पद्देर ने बयान महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर दिया है जिसमे मफ्ती ने खुले तौर पर कहा था कि अगर उनकी पार्टी को तोड़ने की कोई भी कोशिश हुई तो घाटी में आतंकवाद बढ़ेगा। आपको बता दें कि पीडीपी विधायक पिछले दिनों में महबूबा मुफ्ती की कई मौकों पर आलोचना कर चुके हैं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कुल 87 विधायकों की विधानसभा है, ऐसे में यहां सरकार बनाने के लिए कुल 44 विधायकों का समर्थन चाहिए, जहां भाजपा के पास पहले से 25 विधायक हैं, ऐसे में जैसा की पद्देर ने दावा किया है कि अगर 18 विधायक भाजपा को अपना समर्थन देते हैं तो इस स्थिति में भाजपा को सरकार बनाने के लिए सिर्फ एक विधायक की और जरूरत पड़ेगी। माना जा रहा है कि पीपुल्स कॉफ्रेंस जिसके पास दो विधायक हैं, वह अपना समर्थन भाजपा को दे सकती है।
No comments found. Be a first comment here!