नई दिल्ली, 29 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम ने कल 13 सदस्य टीम का ऐलान किया, टीम में तेज गेंदबाज़ अलज़ारी जोसेफ के रूप में एकमात्र बदलाव किया गया है।
2. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के घर कल नन्ही पारी ने जन्म लिया, हरभजन और अभिनेत्री गीता बसरा की शादी पिछले साल 29 अक्टूबर को हुई थी।
3. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में कुसाल मेंडिस के नाबाद (169) की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 282/6 रन बना लिए थे। श्रीलंका ने 196 रन की बढत हासिल कर ली है।
4. भारतीय बॉक्सिंग कोच गुरुबख्श सिंह संधू ने रियो ओलिंपिक के बाद अपने पद से हटने की इच्छा जताई है। वह 1993 से भारतीय बॉक्सिंग के साथ कोच के रूप में कार्यरत है।
5. रियो ओलिंपिक से पहले स्पेन दौरे पर दो अभ्यास मैच खेलने गई भारतीय हॉकी टीम को पहले मैच में स्पेन के हाथो 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।
6. प्रो कबड्डी लीग में आज से सेमीफाइनल के मुक़ाबले खेले जायेंगे, सेमीफाइनल में पहुचने वाली चार टीमें पटना पाइरेट्स, तेलगु टाइटन्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन है।