श्रीनगर, 31 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से जारी तनाव के बीच आतंकी संगठनों की ओर से घाटी के लोगों को स्कूल और दुकानें न खोलने के लिए धमकी दी गई है।
सेना के अनुसार जगह-जगह पोस्टर्स लगाकर लोगों को धमकाया जा रहा है। सेना के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की तरफ से पोस्टर्स लगाए गए हैं। वहीं महिलाओं को भी आतंकी संगठनों ने धमकी दी है और उन्हें घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। गौरतलब है आतंकी संगठनों की ओर से यह धमकी भारत सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!