गुजरात, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि देने गुजरात के केवड़िया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने वाली '370 की दीवार' अब ढह चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की बात गंभीरता से सुनती है। उन्होंने कहा कि इसका कारण कश्मीर से कन्याकुमारी, अटक से कटक, एक राष्ट्र- श्रेष्ठ्र राष्ट्र, महान संस्कृति और महान परंपरा है। आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतों में अपनी जगह बना रहा है, तो उसके पीछे की ताकत भी हमारी एकता है। उन्होंने कहा कि दशकों तक हम भारतीयों के बीच इस अनुच्छेद 370 ने एक अस्थाई दीवार बना रखी थी। आज सरदार साहब की इस भव्य प्रतिमा के सामने मैं सिर झुकाकर उन्हें हिसाब दे रहा हूं कि आपका जो सपना था, अब वो दीवार गिरा दी गई है। उन्होंने कहा कि ये भी सोने में सुहागा है कि एकता के पुजारी की जन्मजयंती पर ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
गौरतलब है आज स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
No comments found. Be a first comment here!