वाशिंगटन, 14 मई (वीएनआई)| वाशिंगटन और बीजिंग संयुक्त रूप से चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी जेडटीई के कारोबार में मदद कर रहे हैं। यह कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का। गौरतलब है ट्रंप ने जेडटीई के अमेरिका से चिप खरीदने पर रोक लगा दी थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "दोनों देशों मिलकर चीन की फोन कंपनी जेडटीई के कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।"
इस संबंध में ट्रंप ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग को निर्देश दिए हैं।जेडटीई विश्व की सबसे बड़ी दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने अप्रैल के मध्य में जेडटीई के अमेरिकी कंपनियों से चिप खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!