नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के भूमि-पूजन समारोह में आज केंद्रीय आवास व शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शामिल होकर पूजा में भी हिस्सा लिया।
हरदीप पुरी ने पूजा के बाद कहा कि 2022 में हमें आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे। 26 जनवरी की अगली रिपब्लिक डे परेड नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर होगी। संसद के नए भवन का भी काम शुरू हो गया है। आज सेंट्रल विस्टा का भी काम शुरू हो जाएगा। यह नए और आधुनिक भारत का प्रतीक होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में इंडिया गेट के पास नए संसद परिसर का निर्माण हो रहा है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत संसद के नए परिसर के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों के लिए सरकारी इमारतों, उपराष्ट्रपति के लिए नए इनक्लेव, प्रधानमंत्री के कार्यालय और आवास समेत अन्य निर्माण किए जाने हैं। गौरतलब है सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में की थी। लेकिन इसपर खर्च होने वाली राशि को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस नए संसद भवन की इमारत 64,500 स्क्वायर मीटर में फैली होगी। इस पर कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा। नए संसद भवन को 2022 तक बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है।