नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दो दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पिटिशन आज खारिज कर दिया। वहीं उनके के लिए अब फांसी से बचने का रास्ता बंद हो गया है।
जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस आर भानुमती और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने दोनों दोषियों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज कर दिया। वहीं विनय ने अपनी क्यूरेटिव पिटिशन में अपनी युवावस्था का हवाला देते हुए कहा था कि कोर्ट ने इस पहलू को त्रुटिवश अस्वीकार कर दिया है। गौरतलब है दोनों दोषियों ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी होने के बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वहीं क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर किए जाने का प्रावधान है।
No comments found. Be a first comment here!