बरही, 09 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने बरही में चुनावी रैली को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कर्नाटक उप चुनावों के नतीजों के रुझानों में बीजेपी की मजबूत स्थिति का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि अगर वे झारखंड का विकास चाहते हैं तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने दें। उन्होंने कहा,अगर त्रिशंकु परिणाम आता है तो कर्नाटक की तरह तबाह करने वाले मैदान में आ जाते हैं। इसलिए हम तय करें कि हम झारखण्ड को बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने हमेशा दो काम प्राथमिक रूप से किए हैं। एक- लूट का खेल। खुद भी लूटो, औरों को भी लूटने दो। दूसरा- लटकाने का। ये अगर नहीं लूट सके, तो उसे लटका देते हैं। ये कांग्रेस ही है जिसने भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर चल रहे विवाद को अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए दशकों तक लटकाए रखा। यह फैसला भी तब आया जब आपने दिल्ली में बीजेपी की मजबूत सरकार बनाई।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती में अभी तक के रुझानों में जनादेश स्पष्ट रूप से बीजेपी के पक्ष में है। वहीं दो सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस ने हार मान ली है।
No comments found. Be a first comment here!