चेन्नई, 19 दिसम्बर (वीएनआई)| चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन आज करुण नायर (नाबाद 303) के शानदार तिहरे शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी 759/7 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 12/0 रन बना लिए हैं। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करुण नायर ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को तिहरा शतक पूरा करने के साथ कई नए रिकॉर्ड बना डाले।नायर की इस रिकॉर्ड बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने भी टेस्ट इतिहास में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड बना डाला.इंग्लैंड के खिलाफ भी किसी भी देश द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर था। इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कभी किसी टेस्ट पारी में इतने रन नहीं लुटाए थे
करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 759 रनों के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया।
नायर टेस्ट करियर के पहले शतक के तौर पर तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गैरी सोबर्स और दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन हैं।
सोबर्स ने 26 फरवरी, 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन मैदान पर 356 रनों की पारी खेली थी, वहीं आस्ट्रेलिया के सिम्पसन ने 23 जुलाई, 1964 को मैनचेस्टर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे।
नायर भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले विरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं। सहवाग ने मुल्तान में 2003-04 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की तथा 26 मार्च, 2008 को चेन्नई के इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारियां खेली थीं।
नायर भारत के लिए पांचवें क्रम पर सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले पांचवें क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम था। धौनी ने 22 फरवरी, 2013 को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन बनाए थे, वहीं वी. वी. एस. लक्ष्मण ने 29 अक्टूबर, 2008 को दिल्ली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी।
नायर की इस रिकॉर्ड बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने भी टेस्ट इतिहास में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड बना डाला। भारत ने सात विकेट पर 759 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 726 रन था, जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ भी किसी भी देश द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर था। इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कभी किसी टेस्ट पारी में इतने रन नहीं लुटाए थे।
--आईएएनएस
इंग्लैंड अभी भी भारत से 270 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स (नाबाद 9) और एलिस्टर कुक (नाबाद 3) क्रिज पर जमे हुए हैं। भारत ने नायर और लोकेश राहुल (199) की नायाब शतकीय पारियों की बदौलत टेस्ट इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। राहुल और नायर के अलावा भारत की इस रिकॉर्ड पारी में रविचंद्रन अश्विन (67) और रवींद्र जडेजा (51) का अहम योगदान रहा। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर 726 रन था, जो उसने श्रीलंक के खिलाफ 2009 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाए थे।
तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर का यह पहला टेस्ट शतक था और पहले शतक के तौर पर तिहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और डॉसन ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा मोइन अली, आदिल रशीद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी टेस्ट है। भारत ने पहले ही श्रृंखला 3-0 से बढ़त ले रखी है।