नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से इसका हल निकालने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार सेऑड-ईवन पर सवाल करते हुए पूछा कि इससे क्या कुछ हासिल हो रहा है। कार तो इतना ज्यादा प्रदूषण नहीं करतीं, ऐसे में क्या वाकई इस स्कीम का जमीन पर कोई फायदा है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वो शुक्रवार को डाटा देकर बताए कि इस स्कीम से कितना प्रदूषण कम हुआ। वहीं जस्टिस अरुण मिश्रा ने ऑड-ईवन पर पूछा, इस स्कीम का आखिर लॉजिक क्या है? डीजल वाहन बैन करना समझ में आता है लेकिन ये ऑड-ईवन समझ से परे है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार आईआईटी दिल्ली से किसी पर्यावरण एक्सपर्ट और मंत्रालय से किसी को बुलाने को कहा। जिनसे पूछा जाए कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए।
No comments found. Be a first comment here!