मुंबई,22 मई (वी एन आई)आकाश मे उड़ने वाला रेज रफ्तार तेजस विमान !! जी नही, यह रेल पटरियो पर दौड़ने वाली सुपर लग्जरी ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस है जिसे आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की इस महत्वाकांक्षी सुपर लग्जरी ट्रेन् को हरी झंडी ्दिखा कर रवाना किया . खुबसूरत प्राकृतिक दृश्यो के बीच से गुजरती हुईमुंबई से गोवा जाने वाली यह रेलगाड़ी एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और जानिये किराया... किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत ज्यादा है रेल अधिकारियो का कहना है कि जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है,उसी के चलते यह किराया तय किया गया है इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, वाई फाई, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.यह ट्रेन कोंकण बेल्ट के सघन हरियाली वाले क्षेत्र से गुजरेगी जिससे समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा जिसके चलते इसमे खिड़कियॉ पर कॉच लगाये गये है,ताकि यात्री सीट पर बैठे बैठे प्रकृति के खुबसूरती का लुत्फ ले सके
अब जरा जानिये इस सुपर लग्जरी ट्रेन की कुछ और अत्याधुनिक सुख सुविधाये...
मेट्रो ट्रेन की ही तरह इस ट्रेन में-स्वचालित दरवाजे होंगे.
मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है.
ट्रेन में 56 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी और प्रत्येक बोगी में 78 सीट क्षमता के साथ 12 एसी चेयर कार होंगी.
इस ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा. तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये होगा.
एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपये और बगैर भोजन के 1,155 रुपये तय किया गया है.
कपूरथला के रेल कोच कारखाने में इस ट्रेन के डिब्बे बनाए गए हैं. इस ट्रेन में 19 डिब्बे हैं.
ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर की सुविधा भी होगी.
मनोरंजन के उद्देश्य से लगायी जाने वाली एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल यात्रियों से संबंधित सूचना एवं सुरक्षा निर्देशों के प्रसार के लिए भी किया जाएगा.
यह ट्रेन कोंकण बेल्ट के सघन हरियाली वाले क्षेत्र से गुजरेगी जिससे समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा जिसके चलते इसमे खिड़कियॉ पर कॉच लगाये गये है