नई दिल्ली 13 फरवरी (अनुपमा जैन, वीएनआई) केजरीवाल कल रामलीला मैदान मे जनता के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह के लिये उन्होने जनता को न्योता भेजा है , अरविन्द केजरीवाल के सबसे नज़दीकी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे और पहली बार दिल्ली को उपमुख्यमंत्री मिलेगा । सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल तकरीबन तैयार है, मनीष सिसोदिया पिछली बार \'आप\' सरकार के 49 दिन के कार्यकाल में शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं स्थानीय निकाय मंत्री थे।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि जितेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन और असीम अहमद खान को भी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल तथा डिप्टी स्पीकर वंदना कुमारी होंगे।
सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान और गिरीश सोनी को इस बार मंत्री नहीं बनाया जा रहा है और वे संगठन का काम देखेंगे जबकि पिछली बार कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने ट्वीट के ज़रिये कहा है कि वो खुद ही मंत्री नही बनाना चाहते क्योंकि वे अपने चुनाव क्षेत्र पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा को हराया था। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए हैं। जीतेंद्र तोमर त्रिनगर और गोपाल राय बाबरपुर सीट से विधानसभा पहुंच रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने शकूर बस्ती, संदीप कुमार ने सुल्तान माजरा और असीम अहमद खान ने मटिया महल सीट से जीत हासिल की है। यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को शपथ ग्रहण से पहले जो रोड शो का कार्यक्रम था, वह अब नहीं होगा, शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे होगा।
केजरीवाल का शपथ ग्रहण शनिवार को है, लेकिन टीम केजरीवाल पहले ही काम में जुट गई है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से लेकर नए स्कूल, कॉलेजों, अस्पतालों के लिए जमीन की मांग को लेकर केजरीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की। आज भी केजरीवाल ने ट्वीट के ज़रिये कहा\' मैं होली चाइल्ड ऑग्जीलियम स्कूल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।\' गौरतलब है कि आज दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल पर हुए कथित हमला हुआ है है। आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों के एक समूह ने होली चाइल्ड ऑग्जीलियम स्कूल में तोड़फोड़ की थी
14 तारीख को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी, को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है पर पूर्व तयशुदा कार्यक्रम के कारण कि प्रधानमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।