गोवाहटी, 28 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज सुबह असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर 6.4 रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। हालाँकि भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों ने भूकंप के झटकों को काफी देर तक महसूस किया और कई इमारतों में दरारें पड़ गई हैं।
वहीं इस आपदा संकट पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर लिखा, असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है, मैं हर किसी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि वो पूरी तरह से अलर्ट रहें, मैं अन्य जिलों से भी अपडेट ले रहा हूं।