नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की आज खत्म हुई बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए बताया कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 6.50 फीसदी ही रहेगी।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बताया, सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% अनुमानित है, अगले वित्तीय वर्ष 2024 -25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान है। शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि, 2023-24 के लिए CPI मुद्रास्फीति 5.4 % रहने का अनुमान है। उन्होंनेकहा कि, वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मुद्रास्फीति घटकर 4.6% हो गई है। वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में यह 7.3% थी। उन्होंने आगे कहा कि,चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में चालू खाता घाटा एक साल पहले की तुलना में घटकर जीडीपी का 1.1% हो गया।
No comments found. Be a first comment here!