मुंबई, 12 नवंबर | अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी भूराजनैतिक तनाव, वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।
जिन प्रमुख कंपनियों के आंकड़े अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे, उनमें अडानी पोर्ट्स और एनटीपीसी के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे। आइशर मोटर्स, गेल इंडिया और सन फार्मा के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। व्यापाक आर्थिक मोर्चे पर, सरकार सोमवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। अगस्त में साल-दर-साल आधार पर औद्योगिक उत्पादन में 4.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि जुलाई में इसमें 0.9 फीसदी की तेजी आई थी। वहीं, सरकार सोमवार को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी। सितंबर में सीपीआई बढ़कर 3.28 फीसदी पर थी, जबकि अगस्त में यह यथावत रही थी।
सरकार अक्टूबर का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा मंगलवार को जारी करेगी। सितंबर में डब्ल्यूपीआई साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी पर रही थी, जबकि अगस्त में बढ़कर यह 3.24 फीसदी पर थी। वैश्विक मोर्चे पर, चीन मंगलवार को अपने औद्योगिक उत्पादन का अक्टूबर का आंकड़ा जारी करेगा। चीन का औद्योगिक उत्पादन साल-दर-साल आधार पर बढ़कर सितंबर में 6.6 फीसदी पर था, जबकि अगस्त में यह 6 फीसदी पर था। जापान बुधवार को अपने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करेगा। जापान की अर्थव्यवस्था की वार्षिक दर 2.5 फीसदी है, जबकि मार्च तिमाही में यह 1.2 फीसदी थी। --आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!