जम्मू, 24 नवंबर (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा आज छह दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंच रहे हैं। वह यहां कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सतत वार्ता जारी रखने हेतु प्रयास करेंगे।
अधिकारियों ने बताया, शर्मा रविवार तक जम्मू में रहेंगे। वह इसके बाद कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो जाएंगे। अधिकारियों ने कहा, दिनेश्वर शर्मा कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए नगरोटा क्षेत्र के जगती शरणार्थी शिविर का भी दौरा करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, "दिनेश्वर शर्मा शरणार्थियों की समस्याओं को समझने के लिए उनके साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी के तरीकों पर गौर करेंगे।
वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में रह रहे लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे, जो 1947, 1965 और 1971 में पाकिस्तान से जम्मू आए थे। इन लोगों के पास जम्मू एवं कश्मीर में सीमित नागरिकता अधिकार हैं। ये लोग लोकसभा चुनावों में मतदान कर सकते हैं लेकिन ये राज्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकते।ये लोग न ही संपत्ति खरीद सकते हैं और न ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिनेश्वर शर्मा दक्षिण कश्मीर के जिलों का भी दौरा करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!