नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बिगड़ते हालात को लेकर कई हिस्सों में लगाए गए सप्ताह के आखिरी दिन कर्फ्यू के बीच आज डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 80.73 रुपये प्रतिलीटर के स्तर पर स्थिर रहा।
कीमतें स्थिर रहने के बाद दिल्ली के आलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये प्रतिलीटर पर है। वहीं मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रतिलीटर पर है।जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 92.43 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर पर है। गौरतलब है सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।