मुंबई, 14 मार्च (वीएनआई)| देश के शेयर बाजार पर पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का सकारात्मक असर देखने को मिला। होली के अवकाश के बाद आज खुले शेयर बाजारों भारी तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 496.40 अंक की तेजी के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 152.45 अंक चढ़कर 9,122.75 के सर्वोच्च स्तर को छू लिया।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29561.93 के वर्ष के सर्वोच्च और 29356.05 के निचले स्तर को छुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला।