नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई) ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज बोलसोनारो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मेरे मित्र, राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना भी करता हूं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाली भाषा में वही संदेश पोस्ट किया है, जो ब्राज़ील की आधिकारिक भाषा है।
गौरतलब है बोलसोनारो ने बीते मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता। वहीं हाल ही में उन पर सार्वजानिक स्थलों पर मास्क ना पहनने का आरोप लगा था।