श्रीनगर, 10 अगस्त, (वीएनआई) श्रीनगर एयरपोर्ट टेस्ट फ्लाइट के बाद तकनीकी रूप से अब रात में भी खुल सकेगा। 15 अगस्त के बाद रात में एयरपोर्ट खुलने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पहली नाइट लैंडिंग के बाद इसे रात में लैंडिंग के लिए उपयुक्त मान लिया गया है। बीते गुरुवार रात एक कॉमर्शियल टेस्ट फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई। बीते गुरुवार शाम सात बजकर 35 मिनट पर गोएयर एयरबस ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन के नौ सदस्यों, भारतीय वायुसेना के जवानों और क्रू के साथ शेख-उल-आलम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। करीब आधे घंटे तक हवा में रहने के बाद आठ बजकर 15 मिनट पर इसकी सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई गई।
वहीं श्रीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने कहा, 'तकनीकी रूप से एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गई है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।' उन्होंने कहा कि सब अच्छा रहा और इस बारे में बाकी प्रक्रिया के बाद 15 अगस्त के बाद रात में एयरपोर्ट खुलने की घोषणा की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!