नई दिल्ली (वीएनआई ): राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की धान खरीद नीति का जमकर विरोध हो रहा है। तेलंगाना के सांसदों और कई अन्य नेताओं द्वारा आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे है। साथ ही इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी दिखाई दे रहे हैं।
राकेश टिकैत के साथ धरने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी शामिल है।तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS ) पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे केंद्र की धान खरीद पॉलिसी के खिलाफ हैं और उस पॉलिसी के खिलाफ ही प्रदर्शन कर है। प्रदर्शन में शामिल TRS पार्टी से MLC कविता का कहना है कि, अभी जो फसल खरीद नीति है, वो सही नहीं है। हमारे किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। कविता आगे कहती है कि "हम केंद्र सरकार से उचित दाम में किसानों की फसल की खरीद का अनुरोध कर रहे हैं। इसके लिए साझा खरीद नीति की मांग भी कर रहे हैं। राकेश टिकैत पर उन्होंने कहा कि, राकेश टिकैत इससे पहले भी कृषि मुद्दों पर सीएम चंद्रशेखर राव से बात कर चुके हैं और अब वह यहां हमारा समर्थन करने भी आए हैं।
धरना प्रदर्शन में तेलंगाना के सीएम बोले, 'हमारा तेलंगाना अपना हक मांग रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और उसमें हम भी योगदान दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी।'
No comments found. Be a first comment here!