नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जारी राजनीतिक बहस के बीच आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने केंद्र सरकार से करीब 1 लाख तमिल समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने की अपील की है।
श्रीश्री रविशंकर ने आज सरकार से कहा कि वह पिछले तीन दशकों से देश में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने पर विचार करे। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर सरकार से यह अपील की है। उन्होंने लिखा कि, मैं अपील करता हूं कि पिछले 35 साल से देश में शरणार्थियों की तरह जीवन बिताने वाले श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने पर भारत सरकार विचार करे।
गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वहीं बिल को लेकर राजनीतिक जगत दो गुटों में बंट गया है। केंद्र सरकार ने इस विधेयक के जरिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए उनके निवास काल को 11 वर्ष से घटाकर छह वर्ष कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!