वॉशिंगटन, 31 मार्च, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अगले 60 दिन तक 4 प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला किया है।
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता ने बताया है, 'अमेरिका ईरान पर 60 दिनों के लिए 4 प्रतिबंधों को जारी रखेगा। हम ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को मॉनिटर करेंगे और किसी भी वक्त इन प्रतिबंधों को अजटस्ट कर सकते हैं। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ईरान को कभी न्यूक्लियर हथियार बनाने की इजाजत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा ये प्रतिबंध ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर आधारित हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है अमेरिका ने 2018 में ईरान न्यूक्लियर डील रद्द करके प्रतिबंध लगा दिए थे। अब ईरान पर अमेरिका इस बात का भी दबाव बना रहा है कि वह अपनी न्यूक्लियर और मिसाइल संबंधी गतिविधियां बंद कर दे। वही इस आदेश के साथ ही तेहरान के लिए न्यूक्लियर हथियार बनाना मुश्किल होगा।
No comments found. Be a first comment here!