नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) हाल ही में दिवालिया हुई जेट एयरवेज के 500 को बेराजगार कर्मचारियों स्पाइट जेट ने अपने यहां नौकरी पर रख लिया है।
गौरतलब है लगभग जेट एयरवेज के बंद हो जाने से लगभग 22 हजार कर्मचारियों के बेरोजगार हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। कई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार से मदद की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है। वहीं एक निजी एयरलाइन स्पाइस जेट ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया है। इसमें कुल 100 पायलट हैं। जबकि स्पाइस जेट अपने विमानों और उड़ानों का संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। इस एयरलाइन ने पहले ही 27 विमान शुरु करने की घोषणा कर दी है जिसमें 22 बोइंग 737 और 5 टर्बोप्राप बांबडियर क्यू 400 हैं।
गौरतलब है कि जेट एयरवेज का परिचालन बंद होने से न केवल कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ गई है बल्कि निवेशकों का पैसा भी डूब गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकटों की बुकिंग करवा ली थी उनका रिफंड फंस गया है। एयरलाइंस पर 8500 करोड़ रुपए का कर्ज हैं। वहीं फंड की कमी के चलते विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था और आखिर कर ये पूरी तरह बंद हो गई।
No comments found. Be a first comment here!