फरीदाबाद 13 मई (वीएनआई) फरीदाबाद के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में एक सांप पाया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री के उड़न दस्तों ने स्थिति का पता लगाने के लिए जिले के 6 स्कूलों का औचक निरिक्षण किया।
जिस स्कूल में बच्चों के दोपहर के खाने में सांप पाया गया वह जिले के एनआईटी नंबर 2 क्षेत्र में स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल है।
इस दस्ते ने इसके साथ ही जिले के ऊंचा गांव, चन्द्रावली, अहीरवाड और तिगांव रोड स्थित स्कूलों के भी मिड डे मील की स्थिति का जायजा लिया।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट दिनेश यादव ने बताया " हम उनके स्कूलों में भोजन की गुडवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी के बारे लिखित रूप में संज्ञान ले रहे हैं"
इस दस्ते के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार, स्टूडेंट को परोसे जा रहे चावलों में गाजर की डंडी भी मिल चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि, भोजन की गुणवत्ता के बारे में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी दी गई है।