नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी तनातनी का असर संसद तक दिख रहा है। वहीं शिवसेना के संजय राउत ने सदन में सीट बदलने को लेकर सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आश्चर्य प्रकट किया है।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति को चिट्ठी में लिखा, जानकर हैरान हूं कि राज्यसभा में मेरी सीट बदलकर तीसरी से पांचवीं कतार में कर दी गई है। किसी ने यह फैसला जानबूझकर शिवसेना की संवेदना को चोट पहुंचाने और हमारी आवाज दबाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि अभी शिवसेना के एनडीए से अलग होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में यह फैसला समझ से परे है। उन्होंने इस कदम को राज्यसभा की गरिमा पर प्रहार बताया।
राउत ने आगे लिखा मुझे इस अनपेक्षित कदम की वजह इसलिए भी समझ नहीं आई क्योंकि एनडीए से हटाने की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। इस फैसले से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। गौरतलब है महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव साथ-साथ लड़ने के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ते हुए बीजेपी से नाता तोड़ लिया और एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशन लगी।
No comments found. Be a first comment here!