नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) जापान के ओसाका में 28 जून से होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विवक्षीय मुलाकात करेंगे। जी-20 सम्मेलन 28 जून से आयोजित होगा और 29 जून तक चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 सम्मेलन में फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और टर्की के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह ब्रिक्स देशों के नेताओं से भी मिलेंगे और रूस-इंडिया-चीन वाले संगठन रिक के नेताओं से भी मिलेंगे। सबकी नजरें लेकिन इस दौरान प्रधनमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर होंगी। सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी मौजूद रहेंगे।
एक जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 27 जून को जापान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से यह पहली मुलाकात होगी। इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने चुनावों में जीत हासिल करने के बाद मोदी को फोन करके चुनाव जीतने की बधाई दी थी।
No comments found. Be a first comment here!