नई दिल्ली, 15 जनवरी (वीएनआई) भारत यात्रा पर आये इजरायली पीएम नेतन्याहू ने आज कहा ्कि भारत और इजरायल के बीच दोस्ती की एक नई शुरुआत हुई है. इसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे से हुई. नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि यह उत्साह मेरी भारत यात्रा, मेरी पत्नी और इजरायल के लोगों के साथ जारी है और गहराई से आगे बढ़ रहा है.
इसी बीच भारत और इजरायल के बीच आज यहा दोनो प्रधान मंत्रियो की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय शिष्टमं्डल स्तर की वार्ता मे उभय पक्षीय सहयोग के 9 समझौतो पर हस्ताक्षर किये गये. ऐन समझौतो मे भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश के बारे मे समझौता हुआ. एक समझौता इजरायल रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत कंपनियों को उन्नत तकनीक देने को लेकर हुआ. दोनों देशों के बीच उड्डयन क्षेत्र को लेकर भी समझौता हुआ, जिससे भारत-इजरायल के बीच और करीबी रिश्ते बनेंगे.इस के अलावा जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्योरिटी समझौते को और व्यापाक बनाने केबारे मे भी समझौता हुआ, इस के अलावा अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च में को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते हुए.इस के साथ ही दोनो देशो के बीच होम्योपेथी क्षेत्र में भी सहयोग बढाने के बारे मे समझौता हुआ
एक-दूसरे के निवेशकों को बढ़ावा देने और सुरक्षा देने का भी समझौता हुआ.दिलचस्प बात है कि श्री ्नेतन्याहू मुबंई की यात्रा भी करेंगे जहा उन के सम्मान मे मुबंई फिल जगत दोनो देशो की फिल्मो ्पर आधारित 'शेलोम्बॉम्बे'समारोह आयोजित करेगा इजरायल में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी एक समझौता ्हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू आतंकवाद के खिलाफ भी संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं. दोनों देश ही हमेशा आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक स्वर में बोलते रहे हैं. इतना ही नहीं नेतन्याहू मुंबई दौरे के दैरान वर्ष 2008 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के दौरे पर भारत यात्रा पर आए हैं. उनके साथ बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर आया है आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इजरायली पीएम नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में आज औपचारिक स्वागत किया गया. नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. राष्टृपति भवन में स्वागत समारोह के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी इस खास मौके पर मौजूद रहीं. वर्ष 2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है.