नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने द्वारा आज पहला बजट पेश करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये देश को समृद्ध और जन जन को सामर्थ बनाने वाला बजट है, इस बजट से गरीब को बल मिलेगा। युवा को बेहतर कल मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वजट के जरिए मध्यम वर्ग आगे बढ़ेगा, विकास कार्यों में तेजी आएगी। इसके अलावा टैक्स स्ट्रक्चर और बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया के लिए बजट में देश के कृषि क्षेत्र को बदलने का रोडमैप है, यह बजट आशाओं में से एक है।
गौरतलब है कि सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा हमने छोटे और मध्यम आय वाले लोगों पर बोझ कम करने के उपाय किए हैं। 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को किसी भी टैक्स का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा आरबीआई कंट्रोल करेगी। इसके अलावा एक, दो, पांच, दस रुपए के नए सिक्के जारी होंगे, 20 रु का भी सिक्का आएगा। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में एक रुपए की वृद्धि की गई है। इसके अलावा इस बजट में कई और भी ऐलान किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!