नयी दिल्ली,18 फरवरी (अनुपमा जैन/ वीएनआई )दुनिया का सबसे सस्ता फोन 'फ्रीडम 251' को हासिल करने की ख्वाहिश रखने वालो को आज सुबह छह बजे फोन् की बुकिंग का समय शुरू होती ही निराशा हाथ लगी फोन के मुरीद सुबह फोन बुक ही नही कर पाये
आज सुबह छह बजे से (जबकि फोन की बूकिंग शुरू होनी थी) कंपनी की फोन की बुकिंग लाईने व्यस्त हो गयी यहां तक बताई गयी साईट पर बूकिंग कराने वाले को PAY NOW पर ही अटक कर रह गये और पेमेंट का पेज खुला ही नही. इस फोन की बुकिंग का रात से ही इंतजार कर रहे युवा ने बताया कि वह सुबह छह बजे से फोन बुक करने मे लगा है लेकिन तकनीकि कारणो से कर ही नही पा रहा है. इस संवाददाता ने भी जब फोन बुक करने का प्रयास किया तो उसका भी यही अनुभव रहा. युवा के अनुसार अब जबकि वह फोन ही बुक नही कर पा रहा है, तो फोन कैसा होगा यह तो आगे की बात है.हालांकि कल सुबह से लोगों ने कंपनी के नोएडा दफ़्तर में फोन के बारे में जानकारी के लिए आना शुरू कर दिया था, किसी को ड्राइवरों के लिए कई फ़ोन चाहिए थे तो किसी को अपनी पत्नी और बच्चों के लिए. परंतु कल लौंचिंग के बाद से ही बताई सारी फोन लाईने व्यस्त हो गयीं, गौरतलब है की कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज से कंपनी की वेबसाइट (www.freedom251.com) के माध्यम से आप 251 रुपये में इस फोन को बुक कर सकते हैं.लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लांच किए गए इस मोबाइल फोन में तमाम दिक्कतों के साथ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दिख सकता है. कल भाजपा के वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी और मध्य प्रदेश के विधायक ओम प्रकाश सखलेचा की मौजूदगी में इस फोन को लांच किया गया.मोबाइल के लॉन्च में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी पहुंचना था लेकिन वो नहीं पहुंचे.
इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल हैंडसेट उद्योग का निकाय आईसीए ने 251 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन पेश किये जाने पर चिंता जताते हुए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर मामले की गहराई में जाने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि सब्सिडीयुक्त दर पर भी मोबाइल हैंडसेट की कीमत किसी भी हालत में 3,500 रुपये से कम नहीं हो सकती.
इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) ने भी इस पूरे मामले मेस्थति स्पष्ट करने की मॉग् की है. नोएडा की रिंगिंग बेल्स ने देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 251 रुपये है. कंपनी के अनुसार 3जी हैंडसेट फ्रीडम 251 में 4 इ'च का डिस्प्ले, क्वालकॉम, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर तथा एकजीबी का रैम है. कंपनी के इस कदम से मोबाइल हैंडसेट बाजार को झटका लग सकता है.
पत्र में कहा गया है, ‘‘....अगर सबसे सस्ती आपूर्ति श्रृंखला से भी इस प्रकार के उत्पाद की सामग्री ली जाए तो उसकी कीमत करीब 40 डालर :2,700 रुपये: बैठती है.' ‘‘इसे जब खुदरा बाजार में लाया जाएगा तो शुल्क, कर एवं वितरण तथा खुदरा मार्जिन को जोडने पर इसकी कीमत कम-से-कम 4,100 पडेगी जबकि कंपनी स्मार्टफोन 251 रुपये में बेचने की घोषणा की है.'
आईसीए के अनुसार अगर हैंडसेट को कम मार्जिन पर ई-वाणिज्य तरीके से बेचा जाए तो भी कीमत 52 से 55 डालर :करीब 3,500 से 3,800 रुपये: बनती है.' पत्र में संबद्ध अधिकारियों को मामले की गहराई में जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है और कहा कि आईसीए जरुरत पडने पर हर प्रकार की तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगा.वी एन आई