जयपुर, 14 मई, (वीएनआई) राजस्थान रॉयल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 में अपनी विजय पताका फहराने के लिये जयपुर में 11 साल पुराना इतिहास दोहराना होगा. आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को साल 2012 में हराया था. अब बैंगलोर को आईपीएल 2023 में वही करिश्मा दोबारा दोहराना पडेगा. राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी, वहीं बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस करेंगे।
आईपीएल की पिच पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह 30वां मैच होगा. इससे पहले खेले 29 मुकाबलों में 14 बार बैंगलोर ने विजय हासिल की है, जबकि 12 बार राजस्थान जीता है. वहीं पिछले 5 मुकाबलो मे भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा 3-2 से भारी है.
जहां तक प्लेऑफ की बात है, तो उस संदर्भ से इस मुकाबले में जीत और हार बहुत ्महत्वपूर्ण है. राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच में 12 अंक हैं.जिनमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 6 मे उन्हे हार नसीब हुई हइ वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैच में 10 अंक हैं. वे 5 मैच जीतने में सफल रहे हैं जबकि 6 मैच गंवाए हैं। राजस्थान का रन रेट बेहतर होने की वजह से उसे इसका लाभ मिलेगा यानि ्केवल साधारण जीत से भी उसका फायदा हो जायेगा यून भी राजस्थान रॉयल्स का शीर्ष चार टीमों में मौजूद होना उसके फायदे मे है ।लेकिन RCB के लिए स्थिति थोडी मुश्किल है उसे केवल जीत ्ही नही बेहतर रनरेट की भी दरकार होगी
आईपीएल 2023 में जयपुर मे अब तक 4 मैच खेले गए हैं. उन चारों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैैं. जबकि रन चेज करने वाली टीम ने भी 2 मैच जीते हैं.्यानि टॉस फैक्टर जयपुर में ्कुछ खास नजर नहीं आता.
No comments found. Be a first comment here!