नई दिल्ली, (वीएनआई) पिछले वर्ष टी-20 और एकदिवसीय में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाली भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक विराट कोहली ने अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तान के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया है।
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनत, कड़ी मेहनत और अथक लगन रही है। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और वहां कुछ भी नहीं छोड़ा है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और यही बात मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अब लागू होती है। यात्रा में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन प्रयास की कमी या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास करता हूं, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो मुझे पता है कि यह करना सही नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा मेरा दिल पूरी तरह से साफ है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने मुझे इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका दिया और इससे भी महत्वपूर्ण उन टीम के सभी साथियों को थैंक्यू है जिन्होंने टीम के लिए पहले दिन से ही मेरी सोच को अपनाया और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस सफर को इतना यादगार और खूबसूरत बना दिया है। रवि भाई और स्पोर्टिंग ग्रुप वाहन के पीछे इंजन थे की तरह थे जिसने हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर किया, आप सभी ने इस नजरिए को जीवन में लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। अंत में, एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके।
गौरतलब है विराट कोहली ने इससे पहले पिछले साल टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और फिर बाद में चयनकर्ताओं ने उनको एकदिवसीय कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया था। अब कोहली क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में भारत के कप्तान नहीं हैं। वहीं भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से हारी थी।
No comments found. Be a first comment here!