श्रीनगर, 09 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जारी काफी तनाव के बीच राज्य के गवर्नर के सलाहकार ने बताया शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए छूट दी जाएगी और रविवार को ईद के मौके पर भी कुछ रियायत दी जा सकती है।
गवर्नर के सलाहकार और सीआरपीएफ के पूर्व मुखिया के विजय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है। कुछ जगहों पर पत्थरबाजी हुई है, यह मुख्य तौर पर श्रीनगर में हुई है। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि कम से कम बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की नमाज के लिए लोगों को कुछ रियायत दी जाएगी। हम लोगों को ईद मनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी तरह का कानून नहीं तोड़ा जाए। गौरतलब है जम्मू कश्मीर में लगातार पांचवे दिन स्थिति सामान्य नहीं हुई है और चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
No comments found. Be a first comment here!