काराकास, 17 जून (वीएनआई)| वेनेजुएला की राजधानी काराकास के एक नाइटक्लब में आज मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई।
'बीबीसी' ने आंतरिक मामलों के मंत्री नेस्टर रेवेरोल के हवाले से बताया, "झगड़े के दौरान किसी ने आंसू गैस के सिलेंडर में विस्फोट कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई।" अधिकांश मृतक नाबालिग हैं जो नाइटक्लब में स्कूल खत्म होने का जश्न मनाने के लिए आए थे।
मंत्री ने बताया कि इस घटना में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भगदड़ काराकास स्थित एल पारासियो जिले के लॉस कोटोरोस क्लब में हुई।
No comments found. Be a first comment here!