नई दिल्ली,७ जून (वी एन आई) मध्य प्रदेश मे किसान आंदोलन मे कल हुई हिंसा ्के बाद राज्य मे तनाव गहराता जा रहा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में की हिंसा में 5 किसानों के मारे जाने के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है.मंदसौर में आज सुबह किसानों को समझाने के लिए पहुंचे डीएम स्वतंत्र कुमार पर भी किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, उनके साथ धक्का-मुक्की हुई, जिसके चलते डीएम को वहां से जल्द से जल्द निकलना पड़ा. डीएम ने यहां भी कहा कि किसानों पर गोली चलाने का कोई आदेश नहीं था. वहीं कांग्रेस ने राज्य में कई संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन किया है. राहुल गांधी के हेलीकॉपटर को आज राज्य मे तनाव की स्थति के मद्देनजर मंदसौर मे उतरने की -इजाजत नही दी गई हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है कि भारतीय जनता पार्टी के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?
कल की हिंसा के बाद मंदसौर के साथ-साथ रतलाम, नीमच ज़िले में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है ताकि अफवाहों से बचा जा सके. पूरे मंदसौर जिले में धारा 144 लगाई गई है. विरोध कर रहे किसान अपनी फसलों के लिए ज़्यादा समर्थन मूल्य समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार दावा कर रही है कि पुलिस ने फायरिंग की ही नहीं. इधर, मृतक के परिवारवाले अंतिम संस्कार को राज़ी हो गए हैं. पहले वे सीएम के आने की मांग कर रहे थे. मरने वाले किसानों के परिवारों को दिए जाने वाला मुआवज़ा 10 लाख से 10 गुना बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति की अपील की है.
इसी बीच ऐसे समाचार है कि युवा कॉग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन को प्रशासन ने हिरासत मे ले लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वजिय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये तथाकथित किसान पुत्र न संघ का सगा है न किसान का सगा है न बीजेपी का सगा है , यह सिर्फ़ स्वयं का सगा है. यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सभी व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील करता हूं. बंद सफल हो उसकी मध्य प्रदेश की जनता से मांग करता हूं.