श्रीनगर, 24 जून (वी एन आई)जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस् डी एस पी पुलिस उपायुक्त मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले की जांच तेज करने के लिएराज्य सरकार ने आज एक विशेष जॉच दलगठित करने की घोषणा की साथ ही मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंडित को गुरुवार रात को श्रीनगर में जामिया मस्जिद के बाहर भीड़ ने उस समय पीट पीटकर मार डाला जब वह ड्यूटी पर तैनात थे।
प्रवक्ता ने कहा, इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या पांच हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने संवाददाताओं को बताया कि मामले में 12 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नौहाट्टा इलाके में स्थित शहर की सबसे बडी मस्जिद के बाहर तैनात पंडित को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, जहां वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।