नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक के रिलीज पर जारी संकट के बीच चुनाव आयोग ने कहा कि 19 मई से पहले फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज ना हो।
चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी राय में पीएम मोदी की बायोपिक को 19 मई तक रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि फिल्म के रिलीज में देरी से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद मिलेगी। चुनाव आयोग ने फिल्म के बैन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब भी दाखिल किया था। गौरतलब है कई राजनीतिक दलों की आपत्ति के बाद चुनाव आयोगने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के रिलीज पर रोक लगा दी थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को चुनाव आयोग की टीम ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी देखी थी।
No comments found. Be a first comment here!