नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी ने आज दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया। नई दरें मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में प्रभावी हो जाएंगी। वहीं इस बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा।
मदर डेयरी के अनुसार मंगलवार से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि टोंड दूध अब 51 की जगह 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी ने डबल टोंड दूध की कीमत 45 से बढ़ा 47 रुपये प्रति लीटर कर दी है। हालांकि गाय के दूध और टोकेन मिल्क के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
कंपनी के अनुसार इनपुट लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर की सप्लाई होती है। ऐसे में उन्होंने दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने का फैसला लिया। गौरतलब है अभी नवंबर में भी कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था।
No comments found. Be a first comment here!