नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के तुगलकाबाग इलाके में बाईट मंगलवार रात एक बार फिर से आग लग गई, जिसके बाद कई लोग बेघर हो गए है।
एक जानकारी के अनुसार बाल्मिकी बस्ती इलाके में मंगलवार देर आग की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तीन से चार घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लया गया है। हालाँकि आग के कारणों का पता नहीं चला पाया है है। वहीँ दमकलकर्मियों के अनुसार इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की वजह से कई झोपड़ियां जल गई है। गौरतलब है इससे पहले मई में भी यहां भीषण आग लग थी, जब 1500 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
No comments found. Be a first comment here!