नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस की जारी महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हम 21 दिन में जंग जीतेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि उन्हें ये बीमारी नहीं होगी, क्योंकि वो स्वस्थ हैं और उनका खाना-पीना अलग है। उन्होंने कहा कि देश के लोग इस गलतफहमी से बाहर निकलें। यह बीमारी किसी भी शख्स को हो सकती है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान महाभारत के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। आज पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ यह युद्ध लड़ रहा है, जिसमें 21 दिन लगेंगे। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। आज पवित्र नवरात्र का पहला दिन है। आप सभी लोग अनुष्ठान और प्रार्थना करने में व्यस्त होंगे। लेकिन, फिर भी आपने इस बातचीत के लिए समय निकाला, मैं आप सभी का आभारी हूं।
No comments found. Be a first comment here!