नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास होने के बाद पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी प्रदर्शन के बीच असम के गुवाहाटी में कर्फ्यू की मियाद को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए असम के 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं त्रिपुरा में भी विरोधी प्रदर्शनों के बीच असम राइफल्स को तैनात कर दिया गया है, असम में कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। गौरतलब है नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शन से कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं हालात पर नियंत्रण के लिए यहां सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!