पटना, 17 जून, (वीएनआई) देशभर में जारी प्रचंड गर्मी से मुहाल हो रहे लोगो के बीच बिहार में 'गर्मी' और 'लू' की वजह से बीते रविवार को 48 लोग मौत के शिकार हो गए हैं,जबकि 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मौतें औरंगाबाद, नवादा, पटना, पूर्वी बिहार, रोहतास, जहानाबाद और भोजपुर जिलों में हुई हैं, 'लू' लगने से पिछले दो दिनों में 61 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई है। गया, नवादा और औरंगाबाद के अस्पतालों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती कराए गए हैं, नए मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, मरने वालों में औरंगाबाद से 27 और गया से 28 लोग शामिल हैं। मरने वालों में ज्यादातर लोग 60 साल से ज्यादा के लोग हैं, औरंगाबाद, नवादा और गया जिले में मौतों की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है, उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रदेश में भयंकर गर्मी को देखते हुए एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!