नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) दुनियाभर में फैलते जा रहे कोरोना वायरस का बाजार पर भी असर हो रहा है, जिसकारण शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,125.83 अंक गिरकर 38,619.83 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 355.70 अंक लुढ़ककर 11,277.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं लगातार छह दिनों से बाजार में गिरावट के बाद अमेरिका का शेयर मार्केट 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डाउ जोंस में एक दिन में ही सबसे बड़ी 1191 अंक की गिरावट दर्ज की गई है।
गौरतलब है चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस से अब दुनिया के करीब 40 देश इसकी चपेट में आ गए हैं। चीन के अलावा वायरस सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली में फैल रहा है। वहीं चीन में वायरस फैलने के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है। निवेशक शेयर बाजार में पैसा नहीं लगा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!