चेन्नई 8 दिसंबर (वीएनआई) बाढ की त्रासदी झेल रहे चेन्नई मे क्छ हमदर्द महिलाओ की निजी ज़रूरतों का ख्याल भी रख रहे हैं, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद सैनिटरी नैपकिंस उप्लब्ध करा कर उन्होंने एक मिसाल क़ायम की है.सॉफ्टवेयर डेवेलपर पीर शादिक के आठ लोगों के एक ग्रुप ने जब बाढ़ के दूसरे दिन ही फ़ेसबुक पर मदद मांगी तो इन्हें #chennaimemes और #friendsforchennai नाम के ग्रुपों से ज़बरदस्त समर्थन मिला.हालांकि शादिक को आज भी अपनी पहल के नतीजों पर भरोसा नहीं हो पा रहा.
एक न्यूज़ वेबसाईट को उन्होंने बताया, "मैंने टीवी पर देखा कि लोग बहुत मुसीबत में हैं और तुरंत फ़ेसबुक पर अपने मित्रों के साथ ग्रुप बना कर ज़रूरी चीज़ें जुटानी शुरू कर दीं. इनमें सैनिटरी नैपकिन सबसे ऊपर पर थे. आप यक़ीन नहीं करेंगे मुझे कितना ज़्यादा समर्थन मिला इस पहल पर. महिलाओं ने ख़ासतौर पर इसे ज़बरदस्त शेयर किया और नतीजा हुआ कि हमारे पास रातों रात साढ़े तीन लाख रुपए जमा हो गए."
शादिक के साथ इस पहल में जुटे उनके मित्र या तो प्रोफेशनल छात्र हैं या नौकरी करते हैं. प्रदीप इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हैं और उन्होंने बताया कि सैनिटरी नैपकिन बांटने का फैसला कितना सही रहा.
उन्होंने कहा, "हम दो दिन में दस हज़ार नैपकिन बाँट चुके हैं और पच्चीस हज़ार का ऑर्डर मंगलवार को पहुँच रहा है. ख़ुशी की बात ये है कि जिस भी ज़रूरतमंद महिला को देते हैं वो हमें दुआ ही देती है और इन्हें ख़ुशी से स्वीकार करती है."
उल्लेखनीय है कि इस सोशल मीडिया ग्रुप के लोगों की मदद के लिए उनके रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी और ऑफिस वाले भी सामने आए हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने भी एक स्कीम शुरू की है जिसके तहत क़रीब दस लाख बाढ़-पीड़ित महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराए जाएंगे.सरकार के अनुसार इस स्कीम के तहत चेन्नई में ही करीब 199 राहत शिविरों में रह रहीं महिलाओं को ये नैपकिन निशुल्क दिए जाएंगे.