नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) नए आईटी कानून को लेकर सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बीच जारी तकरार के बीच ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के अधिकारिक निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया है।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्विटर ने एम.वेंकैया नायडू के हैंडल से ब्लू टिक हटाकर उनका अकाउंट अनवेरिफाइड कर दिया है। हालाँकि ट्विटर ने यह कदम क्यों उठाया है, उसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है। गौरतलब है ट्विटर का ब्लू टिक मतलब होता है, अकाउंट का वैरिफाइड होना।