नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के सभी स्कूल-कॉलेज और मॉल को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव आज बताया कि, कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। कुल 114 केस अब तक सामने आ चुके हैं। नए मामले ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि, देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम हो।
स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि, कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी। कॉल सेंटर 24 घंटे काम करेगा। कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा। गौरतलब है देशभर में इसके अबतक 114 मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!